IPL 2019: Ben Stokes takes a stunning catch to dismiss Kedar Jadhav | वनइंडिया हिंदी

2019-04-12 1

Ben Stokes took arguably the most astonishing catch of Indian Premier League season 12, fielding for Rajasthan Royals against Chennai Super Kings. The incident happened in the sixth over when Kedar Jadhav tried to play a shot off side where Stokes was standing at point to pluck the ball out of the air.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में वो सबकुछ था जिसकी तलाश एक क्रिकेट प्रेमी को होती है। लेकिन हम यहां सिर्फ बात करेंगे बेन स्टोक्स के हतप्रभ कर देने वाले कैच की। राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज केदार जाधव का पॉइंट पर ऐसा कैच पकड़ा कि देखने वालों का मुंह खुला रहा गया।

#IPL2019 #BenStokes #BenStokescatch